एक फरवरी ( 1 February ) तारीख नजदीक आ रही है निर्भया के दोषियों ( Nirbhaya Gangrape Case ) की फांसी की। इससे पहले तिहाड़ जेल में इसे लेकर तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। फांसी पर डमी को लटकाने और उसकी रिहर्सल को लेकर पूरे तिहाड़ में चर्चा है। यही चर्चा चारों आरोपियों के कानों तक भी पहुंची हैं। उनकी आंखों के सामने मौत घुम रही है। बचने के लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं। <br />
