Surprise Me!

Delhi Election 2020 Result : केजरी 'वॉल'

2020-04-08 908 Dailymotion

दिल्ली विधानसभा चुनाव(Delhi Assembly Election 2020) में जिस तरह से एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ रहे हैं, उससे दिल्ली के सिहासन तक पहुंचने में दिग्गज पार्टियां मानी जाने वाली भाजपा(BJP) और कांग्रेस(Congress) के लिए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)वॉल साबित हो रहे हैं। वैसे 11 फरवरी को ईवीएम(EVM) के कैद नतीजों से साफ होगा कि किसी जीत हुई और कौन हार गया। लेकिन फिलहाल एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजे बता रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल हैट्रिक मार रहे हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक अरविंद केजरीवाल की पार्टी यानि आम आदमी पार्टी के खाते में 50 से ज्यादा सीटें आती दिखाई दे रही हैं और भाजपा को 5 से 20 और कांग्रेस की इक्की-दुक्की सीटें मिल सकती है। वैसे कहा जा रहा है कि हैरत इस पर होगी यदि कांग्रेस अपना खाता खोल सकी। आइये आपको वो पांच बड़ी वजहें बताते हैं जिसकी वजह से केजरीवाल वॉल साबित हो रहे हैं। पहली वजह है कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में न के बराबर कोशिश की. आधे-अधूरे मन से तीन-चार दिन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)और राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने कुछ सभाएं कीं. उसमें भी केजरीवाल से ज्‍यादा उन्‍होंने बीजेपी और मोदी(PM Narendra Modi) पर फोकस रखा. राहुल गांधी का मोदी को 'डंडा मारने' वाला बयान तो एक उदाहरण है. कांग्रेस की इस खानापूर्ति का नतीजा ये हुआ कि बीजेपी विरोधी वोट नहीं बंटे और आप को फायदा हुआ. ओपिनियन पोल तो पहले ही बता चुके थे कि कांग्रेस को 3-4 फीसदी वोट मिलने की उम्‍मीद है. और उसका वोट शेयर आम आदमी पार्टी(AAP) की तरफ शिफ्ट हो गया है.<br />

Buy Now on CodeCanyon