Surprise Me!

दैनिक कोरोना बुलेटिन- लॉकडाउन का तेहरवां दिन (06-April-2020)

2020-04-06 297 Dailymotion

<p>पिछले 24 घंटों में 693 नए COVID19 मामले सामने आए हैं, जिसमें भारत में मामलों की कुल संख्या 4067 हो गई है, जिसमें से 1445 मामले तबलीगी जमात से संबंधित हैं। पुरुषों में 76 प्रतिशत और महिलाओं में 24 प्रतिशत मामले सामने आए हैं। COVID19 से मौतों की संख्या 109 है। </p> <br /><p><br />मध्य प्रदेश में 239 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें इंदौर 135, भोपाल 62, मुरैना 12, जबलपुर 8, उज्जैन 8, खरगोन 4, बड़वानी 3, ग्वालियर, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2, विदिशा में एक संक्रमित मिला। अब तक इंदौर में 10, उज्जैन में 3, भोपाल, छिंदवाड़ा, खरगोन में एक-एक की मौत हो गई।</p> <br /><p><br />उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस (कोविड-19) से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। राज्य के 32 जिलों में अब तक 305 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें एक इंडोनेशियाई व सात बांग्लादेशी नागरिकों समेत 159 तब्लीगी जमाती पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, अब तक 1203 जमाती ढूंढकर उन्हें क्वारैंटाइन किया जा चुका है। सोमवार को राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा- 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन खुलने की संभावना नहीं है। एक भी कोरोना का केस प्रदेश में होता तो हम लॉकडाउन खोलने की स्थिति में नहीं रहेंगे।</p>

Buy Now on CodeCanyon