Surprise Me!

Nirbhaya Case Latest Update देखिये दरिंदे Vinay की डायरी में Nirbhaya से दरिंदगी की दांस्तां

2020-04-07 3 Dailymotion

निर्भया के दरिंदों के गले में फांसी का फंदा ज्यों ज्यों नजदीक आता जा रहा है। तिहाड़ जेल में उनकी बैचेनी साफ दिखाई देने लगी है। इस कड़ी में अब खबर यह है कि जिम ट्रेनर रह चुके विनय शर्मा ने एक डायरी लिखी हैं। नीले रंग की यह डायरी160पन्ने की है और अब इसे पटियाला हाउस कोर्ट को सौंप दिया गया है। अब इस डायरी में क्या है। इसे लेकर चारो तरफ कौतूहल है। ऐसे में पत्रिका ने पड़ताल की उस डायरी की। जिसमें निर्भया के गुनहगार ने कई राज उजगार किए हैं। तो क्या है उस दारिंदा डायरी का राज देखिए....<br />

Buy Now on CodeCanyon