आखिरकार अयोध्या(Ayodhya) में राम मंदिर(Ram Mandir) बनाने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teertha Kshtra Trust)का गठन हो गया। उम्मीद की जा रही है कि मंदिर बनाने का काम जल्द शुरू हो जाएगा। सरकार ने हालांकि राम मंदिर निर्माण के लिए डोनेशन से आने वाले पैसे का प्रावधान भी रखा है। लेकिन अभी फिलहाल राम जन्मभूमि ट्रस्ट के पास कितना पैसा जमा है...यह सवाल उठना लाजिमी है। यह ऐसा सवाल है जिसका जवाब हर कोई जानना चाहेगा। श्री राम जन्मभूमि न्यास ही मंदिर के लिए मिलने वाले डोनेशन या यूं कहें चंदे का हिसाब-किताब रखता आया है। आपको बता दें श्रीराम जन्मभूमि न्यास के पास अपने कॉर्पस फंड में करीब साढे़ आठ करोड़ रुपए और नॉन कॉर्पस फंड में लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए है। बताया जा रहा है कि श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को करीब दो साल पहले 45 लाख रुपए का चंदा मिला था जबकि इससे पिछले वर्ष इस संस्था को चंदे में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए मिले थे। अब अस्सी के दशक के अंतिम सालों की बात करें तो इस समय एक नारा चल रहा था 'सवा रुपैया दे दे रे भैया राम शिला के नाम का, राम के घर में लग जाएगा पत्थर तेरे नाम का.' वीएचपी नेता अशोक सिंघल की अगुवाई में राम मंदिर आंदोलन चरम पर था। तब कहा जा रहा था कि जब अयोध्या में राम मंदिर बनेगा तब ये राम शिलाएं लगेंगी और दान का पैसा काम आएगा।<br />