Surprise Me!

झाँसी: दिव्यांग कोरोना वॉरियर ने उठाया गरीबों का बोझ और निकल पड़ी मदद के लिए

2020-04-07 9 Dailymotion

<p>उड़ान जन कल्याण समिति द्वारा सोशल डिस्टेंस बनाये रखते हुए, कोरोना महामारी व लाकॅडाऊन का सबसे अधिक प्रभाव दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूर वर्ग पर सबसे अधिक पड़ा है। इसी परेशानी को देखते हुये उड़ान संस्था-प्रबन्धन सीमा तिवारी द्वारा रेलवे कालोनी के पीछे माल गोदाम के निकट झुग्गीयो मे रहनें वाले मजदूरो को सप्ताह भर का राशन बाँटा गया। इसी के साथ ही दिन मे कई बार साबुन से हाथ धोते रहने,गुनगुना पानी पीने और घर से बाहर ना निकलने के लिए जागरूक किया गया। </p>

Buy Now on CodeCanyon