Surprise Me!

झाबुआ: पुलिस ने कोरोना जागरूकता गीत गाकर किया जनता को प्रेरित

2020-04-07 4 Dailymotion

<p>कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश सहित झाबुआ जिले में भी लॉग डाऊन है। जिसे आज 14 दिन हो चुके है और पुलिस लगातार अपनी ड्यूटी पर है। यहां संपूर्ण लॉग डाउन में पुलिस के अधिकारी व जवान लगाताार गांव, नगर व गलीयों में घूमकर सभी को घरों में रहने की समझाइश दे रहे हैं। वहीं एस पी विनीत जैन के निर्देशानुसार झाबुआ पुलिस ने एक अलग और अनूठे अंदाज में कोरोना जागरूकता गीत व देशप्रेम के गीतों के साथ जनता के बीच अपना एक अलग ही रूप प्रस्तुत किया। नगर के आजाद चौक पर एस पी ऑफिस के प्रकाश चौहान ने अपनी सुमधुर आवाज में देशप्रेम के गीतों के साथ कोरोना मुक्ति का सुंदर प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने भी यहां गाना गाया और देशप्रेम के गीतों से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर अपने-अपने घरों से महिला पुरुष एवं बच्चों ने वंदे मातरम व भारत माता की जय के साथ ताली बजाकर पुलिस जवानों का उत्साह वर्धन भी किया। </p>

Buy Now on CodeCanyon