must-read-if-your-have-account-in-obc-united-bank-andhra-bank-allahanad-bank-all-6-govt-bank-closed<br /><br />नई दिल्ली। अगर आपका बैंक खाता ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स , यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया,सिंडिकेट बैंक, इंडियन बैंक,आंध्रबैंक या कॉर्पोरेशन बैंक में है तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है। खास इसलिए क्योंकि आज यानी 1 अप्रैल से इन बैंकों का अस्तितव खत्म हो गया है। आज से ये छह सरकारी बैंक आपको नजर नहीं आएंगे। दरअसल 1 अप्रैल से इन बैंकों का विलय दूसरे सरकारी बैंकों में कर दिया गया है। आज से भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या 27 से घटकर 12 हो गई। 10 सरकारी बैंकों के विलय से 4 बड़े सरकारी बैंकों बनाए गए हैं।<br /><br />