निर्भया केस ( Nirbhaya Gangrape Case ) के दोषी मुकेश ( Mukesh ) की तिहाड़ जेल ( Tihar Jail ) में कैदियों ने पिटाई कर दी है। दोषी मुकेश के वकील ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में सनसनीखेज खुलासा करते हुए भी दावा किया कि जेल में उनके मुवक्किल मुकेश की पिटाई की गई। उन्होंने कहा कि उसे कई बार कई तरह से पीटा गया है। उसे पहले दिन से ही जेल में मारा गया है और पांच साल से वह डर से सो नहीं पाया है। जब भी वह सोता है तो उसे उसकी मौत के और पिटाई के सपने आते हैं। इस मौके पर उच्चतम न्यायालय में अधिवक्ता ने न्यायाधीशों से विनती करते हुए कहा कि गुनाह से नफरत करें, गुनहगार से नहीं। <br /><br />#NirbhayaCase #Mukesh #TiharJail<br /><br />इस दौरान सीजे तुषार मेहता ने कहा कि कई बार फांसी की सजा पाए दोषी की मानसिक स्थिति खराब हो जाती है,ऐसे में तब फांसी नहीं दी जाती है लेकिन मुकेश की मानसिक स्थिति ठीक है। यह अलग बात है कि दया याचिका पर राष्ट्रपति का फैसला अंतिम माना जाता है, इसके बावजूद मुकेश ने फांसी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट से रहम की गुहार लगाते हुए याचिका दायर की है।<br />