Surprise Me!

सीतापुरः बारगाहे हाजी फैजू शाह वारसी का मेला हुआ स्थगित

2020-04-08 5 Dailymotion

<p>सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद के ब्लॉक पहला की ग्राम पंचायत बनेहरा वीर बल में चार दिवसीय मेला का कार्य रद्द हो गया। दरअसल कोरोना बीमारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है। ऐसे में बारगाहे फैजू शाह समिति बनेहरा वीर बल ब्लॉक ने मेले को स्थागित कर दिया। और सभी जायरीन और श्रद्धालुओं को सूचित करते हुए जानकारी दी कि दरगाह हजरत हाजी फैजू शाह वारसी बनेहरा वीर बल में वार्षिक मेला बैशाख 17 अप्रैल 2020 से 20 अप्रैल 2020 तक का मेला प्रस्तावित था। लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon