Surprise Me!

झाँसीः सफाई कर्मियों की कहीं हौंसला अफजाई, तो कहीं पुलिस कर रही पिटाई

2020-04-08 6 Dailymotion

<p>कोरोना जैसी महामारी ने पूरे देश को हलकान कर दिया है। वहीं इस बीमारी से लड़ रहे चिकित्सक, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी और मीडिया का मनोबल बढ़ाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से इनका हौंसला बढ़ाने के लिए तरह तरह से आह्वान भी कर चुके हैं। जिसका नतीजा ये हुए कि लोग कहीं पुलिस वालों को फूल माला पहनाकर सम्मानित कर रहे हैं, तो कहीं सफाई कर्मियों को नोटों की माला पहनाई जा रही है। जिन विपरीत परिस्थितियों में यह काम को अंजाम दे रहे हैं उसके लिए उनका उत्सावर्धन करना हर भारतीय का कर्तव्य भी बनता है। लेकिन पुलिस के कुछ जवान पूरे विभाग के सराहनीय कार्य को अपमानित करने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला झाँसी जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी उन्नाव गेट का है, जहां सफाई करने पहुंचे कर्मी की पुलिस ने जमकर पिटाई की। सफाईकर्मी युवक नगर निगम द्वारा जारी किए गए ड्यूटी पास को दिखाता रहा लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी। फिलहाल मामला आला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद किसी प्रकार की कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस के आलाधिकारी ऐसे पुलिस कर्मियों पर क्या कार्यवाही करते हैं जो पुलिस की साख पर बट्टा लगा रहे हैं।</p>

Buy Now on CodeCanyon