Surprise Me!

झाँसी: अवैध 57 लीटर विदेशी शराब के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार

2020-04-08 5 Dailymotion

<p>झाँसी के थाना भरवेली पुलिस टीम को 6 अप्रैल को बड़ी सफलता मिली है आपको बता दे कि लाक डाउन में मुख्यमंत्री के आदेशानुसार सभी शराब दूकानों को सील किया गया था, किन्तु मलाजखंड शराब दुकान के ठेकेदार देवेन्द्र उर्फ गोलू ठाकरे के द्वारा लाक डाउन का उल्लंघन करते आबकारी कर्मचारी ओमनारायण पिता ददुआ प्रसाद वामने के साथ वाहन में लेकर शहर की ओर आ रही स्कार्पियों में अवैध 57 लीटर विदेशी शराब के साथ पांच आरोपी को पुलिस थाना भरेवली टीआई राजेन्द्र नरवरिया के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जिसमें आरोपी देवेन्द्र पिता रेवा नगरपुर, कोमल खुमानसिंह लिल्हारे, आबकारी कर्मचारी ओमनारायण, देवेन्द्र उर्फ गोलू, राजेश लोधी को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया गया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon