Surprise Me!

nirbhaya case latest update -दोषियों को 1 फरवरी को फांसी पर संशय !

2020-04-09 1 Dailymotion

सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया गैंग रेप और हत्या के आरोपी अक्षय सिंह की क्यूरेटिव पिटिशन और डैथ वारंट पर रोक लगाने अर्जी खारिज करने के साथ ही दोषियों को एक फरवरी को फांसी पर चढ़ाए जाने पर संशय बढ़ गया है। दोषी मुकेश सिंह के पास अब कोई कानूनी विकल्प नहीं बचा है,लेकिन दोषी पवन गुप्ता के पास अभी क्यूरेटिव पिटिशन और दया याचिका के विकल्प हैं तो दोषी विनय शर्मा के पास दया याचिका का विकल्प है। कुल मिलाकर चार में से तीन दोषियों के पास अभी दया याचिका भेजने और तीन में में से एक दोषी के पास क्यूरेटिव पिटिशन का विकल्प भी बचा हुआ है। <br /><br />

Buy Now on CodeCanyon