Surprise Me!

Nirbhaya के दरिंदे ने 160 पेज की Dairy में ऐसा क्या लिख दिया कि Court को करानी पड़ी Photocopy

2020-04-09 1 Dailymotion

निर्भया केस ( Nirbhaya Gangrape Case ) को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं तो वहीं दोषी करार दिए गए दरिंत नए पैंतरे चल रहे हैं। अब बड़ी खबर यह आ रही है कि निर्भयाकांड के दोषी दरिंदे विनय शर्मा ( Vinay Sharma ) ने जेल के अंदर डायरी ( Dairy ) लिखी है। इसके कवर पेज पर 'दरिंदा' लिख दिया गया है। बताया जा रहा है कि नीले रंग की नोटबुक में निर्भया के दोषी विनय ने शायरी लिखी है लेकिन 160 पेज की इस डायरी में असल में क्या यह बात किसी को भी अभी तक पता नहीं है। इस डायरी की फोटोकॉपी कोर्ट को सौंपी दी गई है। <br />

Buy Now on CodeCanyon