Surprise Me!

लॉक डाउन खोलने को लेकर बड़ी खबर

2020-04-09 1 Dailymotion

राजस्थान में कोरोना चार सौ से पार पहुंच चुका है। संख्या आज सवेरे तक 413 हो चुकी है मरीजों की...। ऐसे मे लॉक डाउन खोलने के प्रयास मंद पडते दिख रहे हैं। सीएम ने पुलिस और प्रशासन को सख्ती बरतने के लिए पहले ही कहा है और इसका असर भी दिख रहा है। प्रदेश के बीस से भी ज्यादा जिलों में मरीज सामने आ चुके हैं और छह से भी ज्यादा जिलों में कर्फ्यू इसलिए लगाया गया है कि वहां या तो हालात खराब हो चुके हैं या हो सकते हैं। इस बीच जयपुर के परकोटे में महा कर्फ्यू जारी है। वहीं जयपुर समेत प्रदेश के कुछ जिलों से अभी भी लोग मेडिकल और पुलिस टीम का सहयोग नहीं कर रहे हैं। सवाई माधोपुर और धौलपुर मे तो पुलिस टीमों पर हमला तक किया गया है।

Buy Now on CodeCanyon