Surprise Me!

भोपाल में जूनियर डॉक्टर्स के साथ मारपीट, एक के हाथ में फ्रैक्चर, कमलनाथ ने कहा शर्मनाक घटना

2020-04-09 401 Dailymotion

<p>मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लॉकडाउन के द्वारा दो जूनियर डॉक्टर्स के साथ मारपीट का मामला सामने आय़ा है। जहां डॉक्टर्स ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। इनमें से एक महिला डॉक्टर है. दोनों डॉक्टर भोपाल स्थित AIIMS में पीजी की पढ़ाई कर रहे हैं। एक डॉक्टर के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है और दूसरे के पैर में चोट आई है। एम्स के फॉरेंसिक मेडिसिन डिपार्टमेंट में डॉक्टर ऋतुपर्णा और डॉ. युवराज पीजी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि शाम साढ़े छह बजे दोनों ड्यूटी करने के बाद एम्स के पीछे स्थित अपने घर लौट रहे थे लेकिन तभी रास्ते में दो पुलिसकर्मियों ने रोककर उनसे पूछताछ की। जूनियर डॉक्टर्स ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनसे बदतमीजी की, और मारपीट की। वहीं इस घटना पर सीएम कमलनाथ ने ट्वीट किया कि भोपाल एम्स के दो पीजी डॉक्टर्स , जिनमे एक महिला डॉक्टर है , की पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई की घटना सामने आयी है, जो कि बेहद शर्मनाक है। कोरोना महामारी के संकट के इस दौर में अपनी जान जोखिम में डाल जनता की सेवा कर रहे इन कर्मवीर योद्धाओं पर हमें गर्व है ,ऐसे में इनकी पिटाई की घटना, बेहद निंदनीय होकर शर्मसार करने वाली है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।</p>

Buy Now on CodeCanyon