Surprise Me!

Lockdown। 15 अप्रेल के बाद Trains में फिलहाल सिर्फ Reservation sleeper coach ही होंगे

2020-04-10 22 Dailymotion

ट्रेन परिचालन संबंधी प्रोटोकॉल (Protocol) तैयार हैं। कोरोना <br />पर गठित मंत्रियों के समूह के निर्देश-सुझाव के अनुसार उक्त प्रोटोकाल को <br />यथावत अथवा बदलाव के साथ लागू किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उत्तर भारत <br />में 307 ट्रेन चलाने की योजना है। इसमें से एडवांस बुकिंग के चलते 133 ट्रेन में <br />सीटे हाउसफुल होने के कारण लंबी वेटिंग चल रही हैं। वेटिंग टिकट को रद <br />किया जाएगा।<br />इतना ही नहीं स्टेशन पर प्रवेश के दौरान रेल यात्रियों को मास्क व दस्ताने दिया <br />जाएगा। इसके एवज में रेलवे यात्रियों से मामूली शुल्क लिया जाएगा। स्टेशन व <br />ट्रेन में यात्रियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। कमोबेश रनिंग स्टाफ को <br />भी मास्क व दस्ताने पहनने जरुरी होंगे। कोच के भीतर बाहरी वेंडर का प्रवेश <br />पूरी तरह से वर्जित होगा।<br />ट्रेन के सभी चारो दरवाजे बंद रहेंगे। जिससे <br />गैर जरुरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं हो सकेगा। ट्रेन पूरी तरह से नॉन एसी होगी और नॉन स्टाप (एक स्टेशन व दूसरे स्टेशन) चलेगी। जरुरत के मुताबिक एक अथवा <br /><br />दो स्टेशनों पर रोका जा सकता है। ट्रेन की कोच की साइड बर्थ खाली रहेगी <br />जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके। इसके अलावा एक केबिन <br />(छह बर्थ मिलाकर एक केबिन) में सिर्फ दो यात्री सफर करेंगे।

Buy Now on CodeCanyon