Surprise Me!

देश सेवा में गंवाई आंख, अब ग्रेच्युटी-पेंशन के जोड़े हुए 15 लाख रुपए PM CARES FUND में किए दान

2020-04-10 1,455 Dailymotion

retired-army-man-donated-15-lakh-rupees-to-pm-cares-fund<br /><br />मेरठ। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से एक और देश में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर इस महामारी से निपटने के लिए पूरा विश्व दिन-रात जुटा हुआ है। ऐसे कठिन दौर में मेरठ जिले के सेना से रिटायर्ड कमीशन ऑफिसर (जेसीओ) मोहिंदर सिंह ने नजीर पेश की है। दरअसल, मोहिंदर सिंह ने अपनी ग्रेच्युटी, पेंशन और कमाई से जोड़ी गई 15.11 लाख रुपए की रकम प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर दी।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon