Surprise Me!

पत्रिका ने की उद्यमियों से मन की बात: उद्यमी बोले, यह साल उद्योगों के लिए खराब

2020-04-10 153 Dailymotion

जोधपुर। कोरोना के कहर से जोधपुर के उद्योगों में भी पिछले करीब एक पखवाड़े से मशीनें पूरी तरह बंद पड़ी है। लॉकडाउन से औद्योगिक गतिविधियों पर ब्रेक लग गया है। काम ठप है और उद्योग वेंटिलेटर पर आ गए हैं। उद्यमी परेशान हैं कि लॉकडाउन खुलने के बाद मरणासन्न उद्योगों को फिर कैसे संचालित किया जाएगा, न कच्चा माल आ रहा है और न ही तैयार माल जा रहा है। पहले जो माल भेजा गया है, उसका भुगतान अटक गया है। बड़ी संख्या में श्रमिक पलायन कर गए हैं। ऐसे में उद्यमियों के लिए उद्योगों को पुन: खड़ा करने के लिए कई चुनौतियां हैं।

Buy Now on CodeCanyon