Surprise Me!

शाहजहांपुर: महिला पर बयान दर्ज कराने का दरोगा ने बनाया दबाव

2020-04-10 7 Dailymotion

<p>लॉक डाउन में घर से निकल कर थाने आकर महिला पर बयान दर्ज कराने का दरोगा ने दबाव बनाया। इटौंजा निवासी पीड़िता ने महानगर थाने में तैनात दरोगा विधि चन्द्र यादव पर आरोप लगाया। पीड़िता का आरोप की 7 साल से कम के अपराध में रसूखदार के प्रभाव में दर्ज की एफआईआर और जेल भेजने की दरोगा धमकी दे रहा। 6 अप्रैल को फोर्स के साथ घर आकर गिरफ्तारी कर रहे थे। स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप पर 41A का नोटिस दे। 9 अप्रैल को थाने आकर बयान दर्ज कराने की बात कही। पीड़िता के लॉक डाउन का हवाला देने पर स्थानीय थाने से पास बनवाकर पिता और मासूम बेटे के साथ महानगर थाने आकर बयान दर्ज कराने की सलाह दी। पीड़िता से आलाधिकारियों से शिकायत कर सीएम से न्याय की मांग की। पीड़िता का नम्बर- 9389768614</p>

Buy Now on CodeCanyon