Surprise Me!

मानसीक रोगी को जनता ने कोरोना पीड़ित समझ कर पकड़वाया

2020-04-10 21 Dailymotion

<p>मंदसौर जिले की शामगढ़ में मानसिक रोगी जोकि शामगढ़ स्टेशन पर 3 दिनों से रह रहा था। उसका मेडिकल चेकअप भी हो चुका था। सामान्य आने पर घूम रहा था कि अचानक खजुरीपंथ नामक गांव जो शामगढ़ के करीब होने के कारण वहां पर पहुंच गया और ग्रामीणों ने उसे देखा तो उसकी हरकत कुछ संदिग्ध लगने के कारण ग्रामीणों ने पुलिस को फोन लगाया। पुलिस ने मानसिक रोगी को पकड़ा और उसका चेकअप किया तो नॉर्मल आने के बाद उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका नाम मोहम्मद नजाकत रायबरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उसका मानसिक रोग का इलाज चल रहा है। उसके बाद पुलिस द्वारा उससे शामगढ़ में कोरेनटाईन कर रूम में रखा गया है। पुलिस ने बताया कि मानसिक रूप से रोगी व्यक्ति को ईट भट्टे वाली महिला ने भिखारी समझकर ₹10 दिए थे। उन रुपयों की उसने बीडी ली थी। इस बीच ग्रामीणों में ₹10 को लेकर गलतफहमी हो गई हो जाने के कारण मानसिक रोगियों कोरोना रोगी समझ लिया। उसकी पूर्ण रूप से जांच की नॉर्मल पाया गया।</p>

Buy Now on CodeCanyon