देशभर में कोरोना वायरस की वजह से संकट गहराता जा रहा है. महाराष्ट्र में ये बहुत तेजी से फैल रहा है. महाराष्ट्र में भी बात करें तो मुंबई में इसका असर ज्यादा है. मुंबई जैसे बड़े और इस्लामपुर जैसे छोटे इलाके में किस तरह से राज्य सरकार इसे नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है, इसी बात को समझने के लिए क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया ने महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल से खास बातचीत की.
