big-prices-hike-in-gold-price-gold-jump-to-7-year-high-know-todays-gold-rate<br /><br />नई दिल्ली। कोरोना वायरस का असर सोने की कीमत पर दिखने लगा है। सोने की कीमत में बढ़ी उछाल देखने को मिला और शुक्रवार को सोना उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सोने की कीमत सात सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। अर्थव्यवस्था पर उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों ने सोने को सुरक्षित निवेश के तौर पर चुना है। जिसका असर सोने की कीमत में तेजी के तौर पर देखा गया। वहीं सोने की कीमत में ये उछाल अमेरिका में बड़ी संख्या में लोगों के बेरोजगारी भत्तों के लिए आवेदन करने की वजह से भी आई। वहीं फेडरल रिज़र्व द्वारा अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में प्रयत्न करने के कारण सोना सेफ हैवन के रूम में और मजबूत हुआ है। इसका असर सोने की कीमत पर देखने को मिला।<br /><br />