Surprise Me!

शामली: इंटर कॉलेज में बनाया गया 6 कमरों का आइसोलेशन वार्ड

2020-04-11 4 Dailymotion

<p>शामली: देश में फैले कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने कड़े इंतजाम किए है। शामली कें कांंधला कस्बे के चंदन लाल नेशनल इंटर कॉलेज में छह कमरों का आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। वार्ड में कस्बे व क्षेत्र के गांव गंगेरू में रह रहे जमातियों को शिफ्ट किया जाएगा। कस्बे के बिजलीघर रोड पर स्थित नूरानी मस्जिद में छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के 15 जमाती ठहरे हुए है, वहीं क्षेत्र के गांव गंगेरू में भी जमात के 11 लोग रूके हुए है। प्रशासन ने जमातियों के लिए कस्बे के चंदन लाल नेशनल इंटर कॉलेज में छह कमरों का आईसोलेशन वार्ड बनाया है। शनिवार को एसडीएम कैराना देवेंद्र कुमार ने चंदन लाल नेशनल इंटर कॉलेज में बने आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। एसडीएम कैराना ने जानकारी देते हुए बताया कि आईसोलेशन वार्ड में कस्बे में रूके 15 और क्षेत्र के गांव गंगेरू में रूके 11 जमातियों को शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जमातियों की देखभाल के लिए चिकित्सकों की टीम के साथ हीं पुलिस बल भी तैनात रहेगा। </p>

Buy Now on CodeCanyon