Surprise Me!

लोग घरों में क़ैद, बंदरों में लगायी पूल में छलांग, लिया तैराकी का आनंद

2020-04-11 539 Dailymotion

<p>कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश 14 अप्रैल तक लॉकडाउन में है और लोगों के घर में क़ैद होने के साथ जानवरों को खुली छूट मिल गई है। देशभर में सड़क पर कुत्ते मस्तमौला होकर घूम रहे हैं। जंगल से सटे कई इलाकों में तो हिरण भी घूमते नज़र आ रहे हैं।</p> <br /><p>इस बीच हमारे पूर्वज इन सभी जानवरों से एक कदम आगे निकल गए हैं। बंदरों ने मुंबई की एक सोसायटी के स्विमिंग पूल पर कब्जा कर लिया और बड़े मजे के साथ घर की बालकनी से छलांग लगाकर पूल में तैरते नज़र आए। गर्मी में बंदरों के लिए पूल की यह सुविधा बहुत राहत लेकर आई है। इससे पहले मुंबई में समुद्र के किनारे डॉलफिन मछली कलाबाजियां करती देखी गई थी।</p>

Buy Now on CodeCanyon