Surprise Me!

अयोध्या: जिलाधिकारी के निर्देश पर पक्षियों को खिचड़ी और भूखे बंदरों को मिला केला

2020-04-11 3 Dailymotion

<p>अयोध्या जिले के नगर पंचायत बीकापुर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर ईओ श्रीमती रागिनी वर्मा नगर पंचायत चेयरमैन जुग्गी लाल यादव की अगुवाई में सभासद राकेश वर्मा, मुकेश वर्मा विनय कुमार,संजय यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव ,सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद नईम के अलावा नगर पंचायत कर्मियों राम तेज, विजय कुमार, दुर्गेश कुमार, अनिल कुमार निषाद,आदि ने तहसील परिसर,टाटा स्टैड, सीएचसी, हाइवे किनारे, दोनों पटरियों पर मिलने वाले कुत्ते ,छुट्टा मवेशी को खिचड़ी भूखे बन्दरो को केला आदि खिलाया गया। इसी तरह नगर पंचायत बीकापुर में चिन्हित स्थानों पर पशु पक्षियों के पीने के लिए पानी की व्यवस्था पहले ही करवाई गई। चेयरमैन जुग्गी लाल यादव ने खुद ही बंदरों को फल खिलाए। इसके साथ ही ऐसे जानवरों पशु पक्षियों के भोजन व पीने के लिए पानी की व्यवस्था को लॉक डाउन के दौरान निरंतर बनाए रखने के निर्देश अधीनस्थ कर्मचारियों को दिए।</p>

Buy Now on CodeCanyon