Surprise Me!

गोंड़ाः विद्युत शार्ट सर्किट से ढाबली में रखा सिलेंडर फटा, आधा दर्जन दुकानें खाक

2020-04-12 3 Dailymotion

<p>गोंडा के एक होटल में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग के कारण गैस सिलेंडर फटने से आधा दर्जन ढाबलिया जलकर खाक हो गई। उनमें रखा लाखों का सामान नष्ट हो गया, ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना 112 को दी गई। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज व कटरा पुलिस ने घटना का जायजा लिया। जिले के कटरा बाजार थाना के खान चौराहे पर एक होटल होटल में शुक्रवार की रात करीब 9:00 बजे लगी आग ने देखते ही देखते आधा दर्जन ढाबिलियो को अपनी चपेट में ले लिया जब तक लोगों को सूचना पहुंचते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। बताया जाता है कि लॉकडाउन के चलते हैं अधिकांश दुकानदार सुबह घंटे दो घंटे अपनी दुकान खोलकर बंद कर देते हैं। कर्नलगंज बरखंडी नाथ निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि खानपुर चौराहे पर हमारी जूता चप्पल की दुकान थी। इस समय बंदी चल रही है सुबह देखरेख करने के लिए घंटे दो घंटे जाते हैं। हमारा लगभग 80 हजार रुपए का जूता चप्पल ढाबली में रखा जलकर खाक हो गया। इसी तरह राम कुमार की सब्जी की दुकान, फहीम की साइकिल की दुकान तथा नजर मोहम्मद के होटल व जिब्राइल की ढाबली जलकर खाक हो गई। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि कटरा बाजार थाना क्षेत्र के खानपुर चौराहे पर गुमटी मैं चल रहे एक होटल में सिलेंडर रखा था विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग के कारण सिलेंडर विस्फोट हुआ जिसमें लगभग आधा दर्जन गूमटिया जल गई है। </p>

Buy Now on CodeCanyon