Surprise Me!

रतलाम: पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से जिले में लागू किया टोटल लॉकडाउन

2020-04-12 6 Dailymotion

<p>रतलाम जावरा कोरोना संक्रमण को लेकर किये गए लॉक डाउन को और प्रभावी बनाने को लेकर पुलिस प्रशासन कोई कसर नही छोड़ना चाहता है। जिससे कि कोरोना महामारी अपने पैर न पसार सके। इन्ही बातों को लेकर जावरा की जनता को जागरूक किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन कलेक्टर ओर एसपी के निर्देशों का पालन करते हुए आला अधिकारियो एसडीएम सीएसपी ने अपने स्टाफ के साथ मीटिंग लेकर कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए साथ ही लाउड स्पीकर की मदद से जनता को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घरों में रहने का संदेश दिया जा रहा है। जिससे कि स्वयं भी सुरक्षित रहे और शहर को भी सुरक्षित रखे, वही सीएसपी विवेक चौहान ने बताया की लोगो को घरों में रहने की अपील की गई है। वही लोग इस अपील को मान भी रहे है और प्रशासन का सहयोग भी कर रहे है। साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते शहर के गली मोहल्लों को लोक किया है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों ने भी अपनी जागरूकता दिखाना शुरू कर दिया है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नही करने दे रहे है। </p>

Buy Now on CodeCanyon