Surprise Me!

शामली: मुजफ्फरनगर लॉक डाउन में खाद्य विभाग की छापेमारी

2020-04-12 12 Dailymotion

<p>शामली मुजफ्फरनगर कोरोना वॉयरस की इस जंग में हर कोई इस समय एक दूसरे की मद्दद के लिए सामने आता दिखाई दे रहा है। लेकिन बावज़ूद इसके कुछ व्यापारी ऐसे भी है। जो लॉक डाउन में भी खाद्य सामग्री पर ऑवर रेटिंग कर गोरखधंधा करने से बाज़ नहीं आ रहे है। आपको बता दे की उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र में रविवार को ऐसा ही एक मामला जब सामने आया। जब शिकायत मिलने पर खाद्य विभाग और नापतोल विभाग की संयुक्त टीम ने 6 से 9 बजे के बीच लॉक डाउन के दौरान छूट में खुली दुकानों पर छापेमारी की। जिसके चलते व्यापारियों में अफ़रा तफ़री मच गई। इन टीमों ने जब कई दुकानों पर जांच की तो पाया गया की खाद्य सामग्री की कई वस्तुओ पर ना तो रेट ही छपे थे और ना नहीं एक्सपायरी डेट जिसके चलते ये व्यापारी मनमाने रेट पर इस सामान को जनता को बेच कर मोटा मुनाफ़ा कमाने का काम कर रहे थे। नापतोल विभाग के सीनियर इंपेक्टर हरीश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया की शिकायतों के आधार पर इन दुकानों में जाँच करने पर खामिया पाई गई है। जिनके विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी।</p>

Buy Now on CodeCanyon