Surprise Me!

Train चलाने पर फैसला हुआ नहीं और IRCTC reservation सुविधा शुल्क के नाम पर रोज कमा रहा लाखों

2020-04-13 4 Dailymotion

रेलवे के बयान से साफ है कि ट्रेनें चलना तो फिलहाल तय नहीं हुआ है, लेकिन ऑनलाइन टिकट बेचकर सुविधा <br />शुल्क से रेलवे रोज 22 लाख रुपए कमा रहा है। दरअसल रेलवे का उपक्रम <br />आईआरसीटीसी रेलवे टिकट की बुकिंग कर रहा है। 14 अप्रेल के बाद की ट्रेनों के लिए ये <br />बुकिंग की जा रही है और रेलवे इन्हें बेचकर रोजाना सवा लाख लोगों से 15 व 30 रुपये कमा <br />रहा है। ये रुपये सुविधा शुल्क के नाम पर लिए जा रहे हैं। वह भी तब जब 15 अप्रैल से ट्रेनों <br />के चलने पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। ये टिकट भारतीय रेलवे का इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड <br />टूरिज्म कार्पाेरेशन (आईआरसीटीसी) बेच रहा है, जो रेलवे का ही उपक्रम है।<br />एक से दूसरी जगह जाने की उम्मीद में लोग भी सुविधा शुल्क देकर ऑनलाइन टिकट बुक <br />करवा रहे हैं, यदि ट्रेनें नहीं चली तो इन्हें घर बैठे नुकसान होगा। जबकि, रेलवे और <br />आईआरसीटीसी को फायदा होगा। इस सुविधा शुल्क के नाम पर देश भर से रेलवे रोज 22 <br />लाख रुपये कमा रहा है।

Buy Now on CodeCanyon