Surprise Me!

Delhi Violence: 8 राउंड फायरिंग करने वाला Shahrukh कौन है, देख लो

2020-04-14 3 Dailymotion

दिल्ली में हिसां के दौरान जो सबसे चर्चित फोटो सोशल मी​डिया और मीडिया में तेजी से चह रही है वह है लाल टीशर्ट में लंबे बाल वाले शहरुख की...। शाहरुख कौन है, कहां से आया और उसने गोलियां क्यों चलाई...। इस मामले में सबके अलग—अलग तर्क हैं। सोशल मीडिया पर चल रहे इन सवालों का जवाब फिलहाल सोशल मीडिया से ही मिल रहा है। शाहरुख के बारे में जब आज सवेरे चर्चा शुरू होने लगी तो किसी ने उसे प्रोटेस्ट करने वाला बताया तो किसी ने उसे अचानक प्रकट होकर माहौल को हवा देने वाला बताया। हांलाकि पुलिस उससे पूछताछ में जुटी रही और पुलिस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। बताया जा रहा है कि आज सवेरे हिंसा फिर भडकी। उसके बाद पहले तो अमित शाह ने और बाद में दिल्ली सीएम केजरीवाल ने अफसरों की आपात बैठक बुलाई और इस सब कुछ को जल्द से जल्द काबू करने के लिए कहा। कल दोपहर में शुरू हुए विवाद के बाद शाहरुख का वीडियो सामने आया था। शाहरुख भीड़ में से अचानक निकला ओर पुलिस वाले की ओर गन लेकर दौड़ लगाने लगा। पुलिसवाले ने भी अपने डंडे से ही उसे डराया और गन फेंकने की चुनौती भी दे दी। लेकिन शाहरुख ने पुलिसवाले को धक्का मारा और हवा में फायर करता हुआ वापस भीड़ में ओझल हो गया। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हुआ और देर रात में शाहरुख को दबोच लिया गया। उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। उसे कहां रखा गया है यह फिलहाल गुप्त रखा गया है। <br />

Buy Now on CodeCanyon