Surprise Me!

कोरोना का खौफ: 5 हजार जिंदा मुर्गे छत से फेंके

2020-04-13 6 Dailymotion

कोरोना वायरस को लेकर अफवाहों का बाजार लगातार गर्म है और इसे लेकर कई शहरों में पॉल्ट्री के बिजनेस पर सीधा असर देखा जा रहा है, क्योंकि अफवाहों को लेकर लोगों ने नॉनवेज खाना बंद कर दिया है। मांसाहार में भी खासकर चिकेन को लेकर लोगों के बीच खौफ है कि इसे खाने से कोरोना वायरस फैलता है। इस वजह से अब पॉल्ट्री व्यवसाय से जुड़े लोगों को दिक्कत हो रही है। इन अफवाहों के बीच बिहार में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें अरवल जिले के पॉल्ट्री फार्म मालिक ने मजबूरी में एक दो नहीं बल्कि 5000 से अधिक मुर्गों को घर की छत पर ले गया और वहां से उसने एक.एक कर मुर्गा नीचे फेंकना शुरू किया, जिसे लूटने के लिए उसके घर भीड़ इक_ी हो गई। वहीं बड़कागांव स्थित लिखलाही घाटी में कोरोना के डर से पोल्ट्री फार्म संचालक ने सैकड़ों की संख्या में मुर्गे.मुर्गियों को घाटी में फेंक दिया। मुर्गे.मुर्गियां घाटी में यहां.वहां फैल गई, जिन लोगों को भी इस बात की खबर लगी, वे मुर्गा लूटने घाटी का रुख करने लगे।<br />

Buy Now on CodeCanyon