Surprise Me!

Chundadi_Jaipur_Ki: #Sapna_Choudhary 2020 Super hit Dance भीड़ बेकाबू

2020-04-16 2 Dailymotion

राजस्थान के प्रतापगढ़ शहर में अटल रंगमंच पर महाशिवरात्रि मेले में रविवार रात हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी का नृत्य और टीवी सीरियल भाभीजी घर पर है... फेम अंगूरी भाभी (शुभांगी अत्रे) के कार्यक्रम में लोगों को रोकने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। सपना और शुभांगी की नृत्य प्रस्तुति के दौरान लोगों ने मंच के पास आने के लिए बेरिकेटिंग तोड़ दी। जवाब में पुलिस ने लाठियां भांजी तो पंडाल में रखी कुर्सियां तक टूट गई। सपना चौधरी रात 11 बजे मंच पर आई। भीड़ बार-बार बेरिकेटिंग तोड़ती रही और पुलिस जाब्ता लाठियां भांजता रहा। 9 बजे की बजाय सपना चौधरी रात 11 बजे मंच पर आई। उन्होंने शुरुआत में रूप की करे रखवाली घूंघट की फटकार ले बैठी... गीत पर नृत्य से शुरुआत की। मंच के पास आने की होड़ में लोगों ने बेरिकेटिंग तोड़ दी। पुलिस जाब्ते ने लोगों को खूब रोकने की कोशिश की, लेकिन वे बेरिकेटिंग को संभाल नहीं पाए। बाद में उन्होंने या गजबन पाणी ले चाली... पर डांस शुरू किया तो उनके साथ पंडाल में दर्शक भी झूम उठे। उनकी नृत्य प्रस्तुति पर युवा वंस मोर-वंस मोर कहते रहे। इससे पहले रात करीब 10.51 बजे शुभांगी मंच पर पहुंची। उन्होंने भाभीजी घर पर है... के टाइटल सोंग भाभीजी-भाभीजी पर प्रस्तुति दी। <br />

Buy Now on CodeCanyon