Surprise Me!

सुल्तानपुर: गोली कांड में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, क्षेत्र में मचा हड़कंप

2020-04-13 400 Dailymotion

<p>उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में लाक डाउन के दौरान रविवार को बदमाशो ने जिस युवक को गोली मारकर घायल किया था, आज ट्रामा सेंटर लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है। जानकारी के अनुरार घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सराय अचल गांव की है। रविवार को दिनदहाड़े गांव निवासी विनोद कुमार यादव 25 वर्ष पुत्र गणेश यादव घर से सामान खरीदने के लिए गांव के किराने की दुकान पर गया हुआ था। यहां पहले से बैठे कुछ लोगों से उसकी कहासुनी हो गई थी। बातचीत बढने पर बदमाशों ने उसके ऊपर ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दिया था। गंभीर रूप से घायल हुए युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया था। सोमवार को लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वही युवक की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon