Surprise Me!

आगरा: मामूली बात को लेकर हुआ खूनी संघर्ष

2020-04-13 6 Dailymotion

<p>आगरा खेत में बकरी चराने को लेकर हुआ खूनी संघर्ष ।दबंगों का कहर, लाठी डंडे एंव फरसे से किया जानलेवा हमला। महिला अपनी बकरी चराने को खेत में गई थी तभी दबंग पप्पू दिनेश ने पीड़ित महिला से गाली गलौज करने लगे।गालीगलौज का विरोध पीड़ित महिला ने किया तो आरोपी पप्पू दिनेश हीरो छोटू सतीश सुनील पुत्र महाराज सिंह ने महिला को जमकर पीटा ।मौके पर पीड़ित महिला के परिजन आए, तो आरोपियों ने पीड़ित महिला के परिजनों को भी लाठी डंडे से पीटा। फरसे एंव बांका से किये बार जिससे धर्मेंद्र पुत्र हरिचंद हरिचंद रामसखी दीवान सिंह गंभीर रूप से हुएघायल। पीड़ित धर्मेंद्र हरिश्चंद्र ने थाना डौकी में तहरीर ।थाना डौकी पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा अस्पताल।थाना डौकी क्षेत्र के कुई कुंवरगण का मामला।</p>

Buy Now on CodeCanyon