Surprise Me!

लॉकडाउन का 21वां दिन: देखिए सपा MLC ने भूखे बंदरो की मिटाई भूख

2020-04-14 11 Dailymotion

<p>सुल्तानपुर. लॉक डाउन के 21 वें दिन मंगलवार को एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह साथी अशोक सिंह और शिक्षक निजाम अहमद आदि के साथ मुसाफिरखाना स्थित कादू नाला पहुंचे। यहां के जंगलो में सैकड़ों की संख्या में बंदर मौजूद थे। जिन्हे इन लोगों ने भुने चने, केला आदि खिलाया।  मुसाफिरखाना स्थित कादू नाला के पास रहने वाले बंदरो को इन लोगों ने घर की बनी रोटी, केला, चना तथा लाई सैकड़ो बंदरो को खिलाया गया। एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि लॉक डाउन के कारण जहां एक तरफ रोज कमाने-खाने वाले को दो वक्त के भोजन हेतु संघर्ष करना पड़ रहा है वही दूसरी तरफ सड़क पर  आवागमन बन्द होने के कारण कादू नाला के पास रहने वाले सैकड़ो बंदर भी भूख मरी के कगार पर पहुँच गए है। ऐसे में इन बेजुबान जानवरों का पेट भरना भी हम मनुष्यों का ही कर्तव्य बनता है। हम आप सभी महानुभावों से अनुरोध करते है गरीबो,  असहायों की मदद करने के साथ-साथ आपके आस-पड़ोस में रहने वाले बेजुबान पशु-पक्षियों के भोजन की व्यवस्था करना भी बहुत पुनीत का कार्य होगा।</p>

Buy Now on CodeCanyon