Surprise Me!

कैराना: सील किए गए दो मोहल्लों के घरों को कराया सेनीटाइज

2020-04-14 8 Dailymotion

<p>कैराना नगर में बागपत से आये जमातियो में से 3 जमातियो की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी। बताया गया हैं कि 4 जमाती बागपत से 13 मार्च को कैराना के मोहल्ला शेखबद्दा स्थित पटवारियों वाली मस्जिद में पहुंचे थे। जिनमें से 3 जमातियों की 1 दिन पूर्व कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी वहीं जिला अधिकारी जगजीत कौर के निर्देश पर नगर के दो शेख बदलबद्दा व कायस्थवाड़ा को पूरी तरह 5 पॉइंट बनाकर सील कर दिया गया। इसी के मद्देनजर दोनों मोहल्लों के सभी घरों को सेनीटाइज कराया गया ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। वहीं पुलिस प्रशासन ने सभी लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों में रहे लॉक डाउन का पालन करें।</p>

Buy Now on CodeCanyon