Surprise Me!

कैराना में तीन हॉटस्पॉट स्थानों को किया गया सील, तीनों स्थान पर ठहरते जमाती

2020-04-14 21 Dailymotion

<p>सोमवार को शामली जिले में 5 नए कोरोनावायरस के पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमे 3 जनपद बागपत के रहने वाले है। जो 13 मार्च को कैराना नगर के मोहल्ला शेख बद्धा स्थित पटवारियों वाली मस्जिद में आए थे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी जमातियो को क्वारंटाइन कर दिया था। 1 दिन पूर्व तीन जमातियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जिसके बाद डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर कैराना नगर के मोहल्ला कायस्थवाडा व शेखबद्दा को हॉट स्पॉट बनाकर मस्जिद के आसपास मोहल्ला कायस्थवाडा को भी सील कर दिया था। डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर प्रशासन ने जमातियो के अलग-अलग मस्जिदों में ठहरने की जानकारी की। जिसके बाद मंगलवार की दोपहर प्रशासन की टीम को पता चला कि 12 मार्च को मोहल्ला आलकला हरिजन मंदिर के पीछे सितारा मस्जिद में भी जमाती एक रात के लिए ठहरे थे। इसके अलावा 1 दिन के लिए जामा मस्जिद में भी उक्त जमाती ठहरे थे। जिसके बाद प्रशासन ने मोहल्ला आलकला हरिजन मंदिर के पीछे का एरिया व जामा मस्जिद के एरिये को हॉटस्पॉट बनाकर सील कर दिया है। कैराना में अभी तक संक्रमित जमातियो के ठहरने के कारण तीनो स्थानों को हॉटस्पॉट बना दिया गया है। जहां पर गलियों के बाहर पूरी तरह बेरीकेटिंग लगाकर सील कर दी हैं। न तो कोई हॉट स्पॉट एरिया से बाहर आ सकता है न बाहर का व्यक्ति अंदर जा सकता है। एसडीएम देवेंद्र सिंह ने सभी हॉटस्पॉट एरिया में कुछ डिलीवरी मैन के पास भी बनाये है। जो हॉट स्पॉट एरिया में लोगों को जरूरत का सामान डोर टू डोर पहुंचाएंगे। पुलिस प्रशासन ने हॉटस्पॉट एरियो में रहने वाले लोगों से घरों में रहकर कोरोना संक्रमण से सावधानी बरतने की अपील की है।</p>

Buy Now on CodeCanyon