Surprise Me!

राजस्थान में 29 नए पॉजिटिव मरीज आए सामने, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा हुआ 1034

2020-04-15 9 Dailymotion

प्रदेशभर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है। आज सुबह भी प्रदेशभर के तीन जिलों से 29 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। बता दें आज सुबह आई रिपोर्ट में जयपुर के 15 और जोधपुर, कोटा जिले से 7-7 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। प्रदेशभर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1034 हो गया है । <br /><br />जयपुर में आज भी मिले 15 नए पॉजिटिव <br />कोरोना मरीजों का गढ़ बन चुके जयपुर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है । आज सुबह भी 15 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए । बता दें ये सभी मरीज परकोटे क्षेत्र में डोर-टू-डोर की जा रही सैंपलिंग के दौरान सामने आए है।<br />मंगलवार को भी जयपुर के रामगंज क्षेत्र में कोयले वाली गली, मेहरों का रास्ता, नायकों का मोहल्ला, जगन्नाथ शाह का रास्ता, न्यू मदिना मस्जिद, चार दरवाजा, सिलावटों का मोहल्ला में कुल 67 कोरोना मरीज सामने आए। इसके अलावा एमडी रोड में 14, राम मंदिर गुरूद्वारा के पास राजापार्क में 1 तथा खो नागोरियान में 1 नया कोरोना पॉजिटिव सामने आया था । जयपुर में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 468 हो गई है । <br /><br />जोधपुर, कोटा में मिले 7-7 पॉजिटिव<br />जयपुर के बाद सबसे अधिक पॉजिटिव मरीज जोधपुर में सामने आए है । जोधपुर में आज भी 7 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए । जिले में अब-तक 102 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है। आज सुबह आई रिपोर्ट में कोटा जिले में भी 7 पॉजिटिव मरीज मिले । कोटा में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 64 हो गई है ।<br /><br />प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव 12वें मरीज की मौत<br />SMS अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम<br />जयपुर-सवाई मानसिंह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में आज एक कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला रामगंज की रहने वाली है। डॉक्टरों ने बताया यह महिला डायबिटिक समेत अन्य कई बीमारियों से भी ग्रसित थी। बता दें प्रदेशभर में अब-तक 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है जबकी अकेले जयपुर में पांच कोरोना मरीजों की अब-तक मौत हुई ।<br /><br />34928 लोगों की हुई जांच<br />प्रदेशभर में अब-तक 34928 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हो चुकी है। 34928 लोगों में 1034 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई वहीं 29376 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकी 4518 लोगों की जांच अभी नहीं आई है । <br /><br />आज इस जिले से इतने पॉजिटिव<br />जिला-पॉजिटिव<br />जयपुर-15<br />जोधपुर-07<br />कोटा-07<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon