low-cost-ventilator-made-by-saharanpur-youth<br /><br />सहारनपुर। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में देशभर में लोग घर में ही समय गुजार रहे रहे हैं ताकि संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके और बीमारी को फैलने से रोका जा सके। वायरस से उपजे संकट ने घर बैठे लोगों को कुछ नया करने का मौका भी दिया है। ऐसे में सहारनपुर के एक युवक ने जुगाड़ से वेटिलेटर तैयार किया है। इस वेंटिलेटर को बनाने वाले खुर्रम दसवीं पास हैं और उन्होंने घर में मौजूद सामान से ही यह वेंटिलेटर तैयार किया है। खुर्रम का कहना है कि इसको बनाने में उनको सिर्फ 1200 रुपए खर्च हुए।<br /><br />