<p>उन्नाव के मोहल्ला लोकनगर के छोटे बच्चों ने अपने मोहलले मे सैनिटाइजर कर लोगो को जागरूक किया। मोहल्ला लोकनगर के छोटे बच्चों ने अपने मोहल्ले और आस पास के मोहल्ले मे साफसफाई और सैनिटाइजर कर समाज मे यह पैग़ाम दिया कि हमे इस कोरोना जैसी महामारी मे एक जुट होकर लड़ना है। तभी हम इस महामारी पर जीत हासिल कर पायेंगे। इसके साथ साथ छोटे बच्चों ने चैनल के माध्यम से कहाकि हम अपने घर मे सुरक्षित रहे। बारबार अपने हांथो को साफ रखें और शोशल डिस्टेंसी बनाये रखें मास्क का प्रयोग करें। इसके साथ साथ बच्चों ने आपस मे शोशल डिस्टेंसी ख़ास ध्यान रखा।</p>