ias-innovated-cheap-ppe-kit-prepared-with-the-help-of-women<br /><br />लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आईएएस अरविंद सिंह ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए ऑपरेशन कवच चलाया और इसके तहत कम लागत की उच्च गुणवत्ता वाली पीपीई किट का निर्माण करने में सफलता हासिल की। लॉकडाउन में एक तरफ जहां रोजगारों की कमी हो रही है वहीं मुख्य विकास अधिकारी अरविंद सिंह के इस प्रयास से कई महिलाओं को रोजगार मिला। लखीमपुर खीरी की स्वयंसेवी संस्थाओं में महिलाएं इस पीपीई किट के निर्माण में लगी हैं। इस काम की सराहना भारतीय सेना ने भी की है। भारतीय सैनिकों के लिए सेना ने ऐसे 2000 पीपीई किट का ऑर्डर दिया है।<br /><br />