Surprise Me!

इलाज के लिए ले जा रहे लड़की ने रास्ते में दम तोडा

2020-04-15 35 Dailymotion

<p>मंदसौर जिले के भानपुरा क्षेत्र में रात के करीब 12:30 बजे मुस्कान नामक लड़की की तबियत खराब होने के कारण उसे दिखाने के लिए परिजन शासकीय हॉस्पिटल के डॉक्टर वीरेंद्र वर्मा के घर रात को ले गए। परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि डॉ वीरेंद्र वर्मा का कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी डॉक्टर साहब नहीं उठे।  हमें कई समय तक इंतजार करने के बाद मित्र के सहयोग से फोन लगवा कर डॉक्टर साहब को उठाया डॉक्टर साहब ने उठकर लड़की को सही ट्रीटमेंट नहीं किया और औपचारिकता करते हुए एक पर्ची पर रेफर लिखकर दे दिया। मुस्कान को गरोठ हॉस्पिटल दिखाने के लिए ला रहे थे कि रास्ते में मुस्कान ने दम तोड़ दिया। हमने हंड्रेड डायल को भी फोन लगाया मगर वह भी काम ना आया।  बताया जा रहा है कि डॉ वीरेंद्र वर्मा की शिकायत की गई डाक्टर का ट्रांसफर तुरंत मेलखेडा के लिए कर दिया गया और उनकी जगह अन्य डॉक्टर को पदस्थ करने का आदेश जारी कर दिया।</p>

Buy Now on CodeCanyon