Surprise Me!

ICMR-भारत में भी चमगादड़ों में मिला Coronavirus,1000 साल में भी इंसान में संक्रमण की उम्मीद नहीं

2020-04-16 14 Dailymotion

icmr-coronavirus-found-in-bats-in-india-as-well-no-infection-expected-in-humans-even-in-1000-years<br /><br />नई दिल्ली- चीन दावा करता रहा है कि उसके यहां कोरोना वायरस चमगादड़ों से पहले पैंगोलिन में पहुंचा और फिर वह उससे इंसानों तक हस्तांतरित हुआ। लेकिन, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने जो शोध किया है, उससे चीन के दावों की पोल खुलती दिख रही है। क्योंकि, भारतीय वैज्ञानिकों को दो तरह के चमगादड़ों में कोरोना वायरस तो मिला है, लेकिन वह चमगादड़ों से इंसानों में संक्रमित होकर पहुंच जाएगा इसकी संभावना 1,000 साल में भी मुश्किल से ही एक बार भी नजर आती है। जाहिर है कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च जैसे प्रतिष्ठित शोध संस्थान के रिसर्च के ये नतीजे उन दावों को और ज्यादा हवा दे सकते हैं, जिसमें चीन पर कोविड-19 को प्रयोगशाला में विकसित करने और एक रणनीति के तहत दुनिया भर में फैलाने के आरोप लगाए जाते रहे हैं।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon