<p>फतेहपुर। जहाँ एक तरफ डीएम और एसपी जनपद वासियों को गाडलाइन के जरिये लोगो को संदेश दे रहे वहीं जनपद वासी सब कुछ जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं।जो कि लाॅक डाउन का पालन नही कर रहे हैं।जबकि कोरोना को हराने के लिए लोगो से दूरी बनाए रखना सब से ज्यादा अनिवार्य है ।यह दृश्य हसवा कस्बा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा का है जहाँ पर काफी लोग एकत्रित हैं।क्या पुलिस को इस की जानकारी नहीं या सब कुछ जानते हुए भी अनजान बनी हुई है।</p>