Surprise Me!

अपनो की याद और बेबसी के कारण के पैदल जा रहे मजदूर

2020-04-16 11 Dailymotion

<p>फतेहपुर मलवां थाना के अंतर्गत अल्लीपुर में मेडिकल कॉलेज के मजदूरों का जत्था झारखण्ड, बिहार के लिए पैदल रवाना हुवा । जो कि इस बेबसी में तेज धूप, तपती दोपहर की उगलती हुई आग पर सड़क पर छोटे बच्चों का पैदल चला रहे हैं।यह घटना हर उस मनुष्य का दिल दहला देगी जिस के अंदर तनिक भी इंसानियत होगी।जब इन लोगो को यहाँ से जाने का कारण पूछा गया तो बताया कि खाना-पानी मुहैया न होने के कारण मजबुर हो के अपने वतन जाना पड़ रहा है।</p>

Buy Now on CodeCanyon