Surprise Me!

आगरा: धारदार हथियार से किया खुद को लहूलुहान

2020-04-16 5 Dailymotion

<p>आगरा अछनेरा कस्बे में एक व्यक्ति द्वारा अपने शरीर पर धारदार हथियार से कई घाव कर लिए। घाव इतने हो गए की काफी खून निकल गया। दरअसल, अछनेरा निवासी गोपाल प्रसाद ऐसी हरकतें कई बार कर चुका है। परिजनों का कहना है पहले नशे की हालत में ही खुद को चोट पहुंचाता था। जब व्यक्ति ने अपने शरीर में घातक हथियार से कई बार प्रहार किए तो काफी लहूलुहान हो गया था। गोपाल प्रसाद का भाई गोविद प्रसाद अपने भाई को सीएचसी अछनेरा लेकर गया। लेकिन परिजनों के मुताबिक घायल व्यक्ति को कोई सुविधा नहीं मिली तो वहीं गोपाल प्रसाद को आगरा के लिए रैफर कर दिया। वहीं आपको बता दें कि स्वास्थ्य केंद्र पर एम्बुलेंस भी खड़ी हुई थी लेकिन कोई चालक न होने के कारण निजी वाहन द्वारा आगरा रेफर किया गया। वहीं परिजनों ने एम्बुलेंस पर किसी भी चालक के न होने के कारण रोष जताया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon