"नौ महीने की बच्ची...जिसका रोना देखकर आंखे नम हो जाए...मगर ऐसी ही एक मासूम को घंटों एक मकान में कैद होकर रहना पड़ा। वो रोती रही...मगर पास होकर भी उसकी मां उसे चुप नहीं करा पाई...मां अपनी बेटी के पास जाने के लिए रोती रही, मगर वहां मौजूद लोगों ने उसकी एक नहीं सुनी। राजस्थान विधानसभा में आज ऐसा ही एक मार्मिक मामला देखने को मिला। पुष्कर से विधायक सुरेश सिंह रावत अपनी गोद में एक नौ महीने की बच्ची को लेकर विधानसभा पहुंचे। सभी के मन में एक ही सवाल था कि आखिरी रावत की गोद में यह बच्ची कौन है, जब इस बच्ची की दास्तां विधायक ने सुनाई तो सभी की आंखें नम हो गई। महज नौ महीने की इस मासूम को मकान में अकेले रहना पड़ा। वह चीखती रही, मगर मकान को सीज करने आए लोगों का दिल नहीं पसीजा। रावत ने शून्यकाल के दौरान सदन में मामला उठाया, आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा माजरा....<br />#rajasthanassembly #sureshsingh<br /><br />#User_Umesh"<br />