Surprise Me!

धौरहरा कोटेदार से की गई अभद्रता, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

2020-04-18 4 Dailymotion

<p>धौरहरा कोटेदार से की गई अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। राशन वितरण कें दौरान कोटेदार को गांव के व्यक्ति द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोगनकिया गया। राशन लेेनेे आए यूूवक कंचन द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है कि कोटेदार कम राशन दिया जाता है। वही ग्राम प्रधान का कहना है कि मैं यहां नही था। कोटेदार के साथ अभद्रता हुई है दी।</p>

Buy Now on CodeCanyon