"#CAARally #CAAProtest #NRC<br /><br />MadhyaPradesh के Rajgarh में CAA के समर्थन में Rally के दौरान कलक्टर और पूर्व विधायक के बीच खींचतान हो गई... दरअसल राजगढ़ के ब्यावरा जिले में BJP की तरफ से सीएए के समर्थन में एक रैली निकालने का कार्यक्रम था... जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया था... और इलाके में धारा 144 भी लगा दी.. इसके बाद भी भाजपा कार्यकर्ता वहां पहुंच गए... प्रशासन ने जब ये रैली रोकने की कोशिश की तो कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच कहासुनी हो गई.. इस दौरान खुद कलक्टर ने भी कार्यकर्ताओं को रोका तो पूर्व विधायक और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उनकी काफी धक्कामुक्की हुई... "<br />